जखनियाँ और दुल्लहपुर स्टेशन के बीच गोदसइयां अंडर पास के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को ट्रैक से हटाया और उसकी पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस और डेमो ट्रेन जखनिया स्टेशन पर डेढ़ घंटे खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वाराणसी से मऊ जा रही गाड़ी नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस को लगभग शाम 5:10 बजे जखनिया और दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के बीच, पिलर नंबर 91/10-12 के पास रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति के कटने की सूचना मिली। इसके बाद जखनिया रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस और डेमो को खड़ा कर दिया गया जहां लगभग 7:00 बजे तक दोनों ट्रेनें खड़ी रहीं। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल था।
लोगों को बताया गया कि ट्रेन से कटे युवक को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालने तक ट्रेनें खड़ी रहेंगी। भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सात बजे लाइन क्लियर होने पर साबरमती एक्सप्रेस को मऊ के लिए रवाना किया गया। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 35 वर्षीय युवक की कटने से मौत हुई है।