उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार की भोर में हुई बारिश से राहत मिली। दोहर तक रिमझिम बारिश होती रही जिससे मौसम सुहाना बना रहा। बारिश होने से किसानों को भी राहत मिली। हालांकि, तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री, तो न्यूनतम 28 डिग्री पर बना रहा।
इधर कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। बारिश नहीं होने से बेहाल बने थे। बस किसी तरह बारिश होने की उम्मीद लगाई थी। वैसे शुक्रवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए थे, वहीं देरशाम में हल्की बारिश हुई थी, वह भी थोड़ी देर के लिए। फिर शनिवार की भोर में फिर से तेज बारिश होने लगी। जहां लोगों ने राहत महसूस की।
इसके बाद आसमान से बादल हट गए और पूरे दिन धूप का सामना करना पड़ा। सुबह बारिश होने के चलते दिन भर तपिश कम महसूस हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, बूंदाबादी हो सकती है।