Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में सोमवार को कोर्ट में पेश हुए पप्पू यादव - Ghazipur News

सोमवार को गाजीपुर में बिहार के पूर्व सांसद और जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कोर्ट में पेश हुए। 1993 में मोहम्मदाबाद में चक्काजाम करने के मामले में पूर्व सांसद आज कोर्ट में आए हुए थे।

said-india-will-win-against-hatred-rajpath-does-not-work-ghazipur-news

कोर्ट से निकलने के बाद पप्पू यादव ने एनडीए बनाम इंडिया के सवाल पर कहा कि इंडिया दुनिया में हमारे संविधान और लोकतंत्र और हमारी आध्यात्मिकता और विज्ञान के लिए जाना जाता है। हमारी मेहनत के लिए जाना जाता है, हमारे प्रेम के लिए जाना जाता है, नफरत के खिलाफ इंडिया जीतेगा। डेमोक्रेसी और संविधान को खत्म करने की जो सोच इस देश में तीन आदमी की है, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी।

इन्होंने हिटलर से भी बड़ा शासन इतिहास को लिख दिया और दुनिया में इंसानियत खत्म हो गई, रोजगार खत्म हो गया, महंगाई बढ़ गई, महिलाओं का सम्मान घट गया, मणिपुर ने दुनिया में हमें शर्मसार कर दिया। उन्होंने ज्ञानवापी मसले पर कहा कि योगी जी अच्छा काम भी कर लीजिए, रोजगार पर काम कर लीजिए, महंगाई और सड़क पर काम कर लीजिए।

बोले- प्रधानमंत्री ने कोर्ट को स्वीकार नहीं किया। इनके जाति के कोई भी गुंडा नहीं है, बाकी सभी जाति मजहब में गुंडे हैं। पहले अपनी संस्कृति को सुधारें। गुंडा कहकर मारकाट करने से राजपाठ नहीं चलता है, राजपाठ विकास से चलता है। ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में है, हमारी समझ से सर्वधर्म न्यायालय को स्वीकार करते हैं। न्यायालय को यदि किसी ने स्वीकार नहीं किया तो नरेंद्र मोदी ने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad