गाजीपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ सादात ईकाई की एक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र सादात पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ने विभिन्न मांगों का मुद्दा उठाया। उन्होंने शिक्षकों के हित में कई मांग की।
इस दौरान राजेश यादव ने कहा कि पुरानी पेन्शन की बहाली, चयन वेतनमान, कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश, उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, बेसिक शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान के अन्तर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, सभी शिक्षकों को 10 लाख रुपये का सामूहिक जीवन बीमा अनुमन्य किया जाए।
4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर और सितंबर के अन्तिम सप्ताह में लखनऊ में होने वाले आंदोलन में हम शिक्षकों को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी है। शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए कटिबद्ध होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। पेंशन हमारा मौलिक अधिकार और संविधानिक अधिकार है। जिससे हमें सरकार वंचित नहीं कर सकती।
इस अवसर पर मंत्री यशवंत प्रसाद, सुनील कुमार यादव, मनोज, हरिचरण, सुधीर कुमार, मो. शाहिद, संजय सिंह, रमेश यादव, जितेंद्र पाण्डेय, रमाशंकर सिंह, सन्तोष और शीतला यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन अभिषेक यादव ने किया।