शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में प्रातः प्रार्थना सभा में वन विभाग रेंज गाजीपुर द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौध भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं को सागौन, अमरूद, श्रीफल और गुलमोहर के पौधे वितरित किए गए। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने छात्रों से अपील की कि 'वृक्ष लगाना ही नहीं है, बल्कि उसका बचाव भी करना है।
सीओ वन विभाग नम्रता सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया और बताया कि ये पौधे वृक्ष बनकर ऑक्सीजन प्रदान करने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम से कम एक-एक वृक्ष लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा मिल सके।
इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से सीजी नम्रता सिंह, फारेस्ट अफसर प्रभात सिंह, डिप्टी रेंजर आशीर्वाद कुमार, विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी और सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित था।