गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में गोरखपुर रेल लाइन पर एक विवाहिता ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह बताया जा रहा है कि उसने यह कदम पारिवारिक कलह के कारण उठाया। सैदपुर पुलिस ने घटना की सूचना पर पहुंचते ही शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मृतक विवाहिता के पति को सूचित करने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मासूम के सर से उठा मां का साया
सोमवार को सैदपुर के बहरियाबाद थाना अंतर्गत मलखान गांव निवासी बंदना (24) पत्नी मनोज के साथ एक विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर विवाहिता अपने 6 वर्ष के मासूम बच्चे आयुष को छोड़कर घर से निकल गई। घर से बाहर निकलने के बाद, दोपहर को बंदना ने सैदपुर के हमनपुर डगरा भ गांव के पास औड़िहार गोरखपुर रेलवे लाइन पर पहुंच गई। वहां पहुंचकर रोते हुए अपने पिता फूल चंद कुशवाहा और पति को फोन करके कुछ देर तक बात की। बंदना की बात से दोनों घबरा गए।
पिता और पति से फोन पर की बात
इससे पहले की बंदना के पिता फूलचंद कुशवाहा और पति मनोज बंदना को फोन पर समझाते हुए, उसके पास पहुंच सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदना ने रेलवे ट्रैक पर आ रही एक मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे बंदना के पिता और पति उसके क्षत-विक्षत शव को देखकर बेहोश हो गए। होश में आने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को ढांढस बंधाया। थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बंदना ब्यूटी पार्लर व पति का था जनरल स्टोर की दुकान
मृतक बंदना बारियाबाद थाना क्षेत्र स्थित अपने मलखन गांव की चट्टी पर ही एक ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी। उसके पति मनोज भी उसी में संचालित करता था, जहां सौंदर्य प्रसाधनों आदि सहित जनरल स्टोर भी खुला रहता था। घटना के समय मनोज दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था।
वंदना के ससुर हनुमान दास कुशवाहा ने बताया कि जब बंदना घर से निकली, तो हमें लगा कि वह दुकान जा रही है। किस परिस्थिति में वह ट्रेन से छूट गई हमें नहीं पता।