सैदपुर स्थानीय पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ संभवतः चोरी की चार पहिया लेकर घूम रहे दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया और उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक ऋतु मय फोर्स रामकरण सेतु पर पहुंचीं और वहां दो जनपदों की सीमा पर चेकिंग शुरू की। तभी वहां से एक स्कॉर्पियो गुजरी।
एसआई ने रोककर जांच किया, तो पता चला कि उस पर मौजूद नंबर प्लेट किसी बाइक की है। उसके बाद उसे थाने लेकर आया। सघनता से जांच में पता चला कि उसका इंजन नंबर, चेसिस नंबर, आदि को खुरचकर मिटा दिया गया है। यहां तक कि उसके सीट से भी छेड़छाड़ की गई थी। उसमें मौजूद दोनों संदिग्धों ने अपना नाम अनिल राम पुत्र सारथ राम निवासी, कलनुआ कल्याणपुर थाना दुर्गावती, और सूरज कुमार पुत्र श्यामसुंदर राम निवासी, मंसूरपुर थाना दुर्गावती, जिला कैमूर, बिहार बताया।
एसआई ऋतु ने बताया कि इंजन नंबर और चेसिस नंबर जानबूझकर मिटाए जाने के कारण संभावना है कि यह गाड़ी चोरी की होगी। बेहिसाब, दोनों को जेल भेजने के बाद जांच की जा रही है। टीम में एसआई के साथ कांस्टेबल गिरीश चंद्र, करूणेश कुमार, अनिकेत कुमार, मंजय बिंद और दुर्गेश तिवारी शामिल हैं।