गाजीपुर में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। दिन में कभी तीखी धूप लोगों को झेलनी पड़ रही है, तो कभी आसमान में बादल छाए रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी बनी हुई है। जिससे लोग बेहाल नजर आ रहे है। वहीं बिजली कटौती लोगो की परेशानियों को बढ़ा रही है।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गहरे बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ वर्षा होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है।
मालूम हो कि सावन के महीने में भी बारिश नहीं हो रही। बादलों की आवाजाही बनी हुई है। कभी-कभी तीखी धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को झेलनी पड़ रही है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने के बाद इस गर्मी से निजात मिलेगी। किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं। लेकिन उन्हें भी अभी और बारिश की चाहत बनी हुई है। जिससे फसल को लाभ मिले। मौसम जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में घने बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है।