पोधरोपण अभियान-2023 के संबंध में सोमवार को रायफल क्लब में जिला वृक्षारोपण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जनपद में वन विभाग द्वारा 9,35,000 और अन्य विभागों द्वारा 30,64,936 कुल मिलाकर 39,99,936 पौधे रोपित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने 22 जुलाई और 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण के संबंध में सभी विभागों को तैयारियों को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचा जाए। प्रभागीय निदेशक, सा.वा. वन प्रभाग, प्रदीप कुमार ने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक अपने लक्ष्य के साथ संबंधित पौधों का उठान नहीं किया है, वे निर्धारित नर्सरी से पौधों का उठान जल्दी करें।
उन्होंने सभी प्रकार के वृक्षारोपण, जैसे कि ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, पंचवटी, शक्ति वन, हरिशंकरी, आदि की तैयारियों के संबंध में जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और बीडीओ द्वारा सभी स्थलों का निरीक्षण किया जाए और जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए स्थान का चयन किया जाए।