Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में मंत्री दयाशंकर मिश्र ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, किया निरीक्षण

गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र में अमौरा में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने जय श्री राम हर्बल फार्म और काशी ऑर्गेनिक नेचुरल प्रोडक्ट के तहत बने औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक मंडल और गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि, आयुष और खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर दयालु ने आयुर्वेद चिकित्सक और कार्यक्रम के आयोजक रंग बहादुर सिंह द्वारा निर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय निरामया हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। परिसर में चंदन और नारियल के पौधे रोपित किए गए।

minister-dayashankar-mishra-counted-the-achievements-of-the-government

मंत्री ने कहा कि जब भी कोई अच्छी चीज़ की शुरुआत होती है, तो उसे शुरुआत में बहुत सहना पड़ता है, बहुत सुनना पड़ता है। रचनाकार की रचना तैयार हो जाती है, जब निर्माण पूरा हो जाता है। इस शुरुआती दौर में आपके कार्य ने यहां के लोगों को आश्चर्यचकित किया। योग के बारे में कहा गया कि योग तो योगियों की चीज़ है। हर घर में योग किया जाता है, विश्व योग दिवस के रूप में 21 जून को मनाया जाता है।

वेद का मतलब विज्ञान होता है, आयुर्वेद का मतलब होता है आयु का विज्ञान, आप स्वस्थ होंगे तो लाखों रुपया बचा सकते हैं। लिवर ट्रांसप्लांट में 70 से 80 लाख रुपये की लागत होती है। इसे कहां से लाएंगे। आज के परिवेश में बीपी के रोग ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुकुल की उस प्रणाली को धन्यवाद दें, जिसने उसे जीवंत रखा है। आपके आंगन में तुलसी भी बहुत लाभकारी होती है। मात्र 50 वर्षों में धरती का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। खान-पान ने हमारी जीवनशैली को बदल दिया है।

आयुर्वेद को जीवनशैली में लाएं

वे लोगों से आयुर्वेद और इसके फायदे के बारे में बात करके अपने जीवनशैली में शामिल होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अमौरा में 5 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पताल बनवाने का आश्वासन दिया और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर नन्हे सिंह, रंजीत, परवेज सिंह, उमाशंकर सिंह, डॉ. रामू सिंह, तेजबहादुर सिंह, सन्तोष जायसवाल, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad