मऊ के ताजोपुर सैनिक नर्सिंग कॉलेज की स्कूल बस और अंतिम यात्रा (शव) वाहन का एक टक्कर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर कैथवली चट्टी के पास हुआ, जिसके कारण बस में सवार छात्राओं सहित करीब 15 लोगों को चोटें आई। छात्राओं का पीएचसी पर उपचार किया गया और गंभीर चोट प्राप्त चालक को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भेजा गया।
मऊ के तजोपुर सैनिक नर्सिग कालेज की 32 छात्राएं, आठ छात्र, और एक अध्यापक सोमवार को गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में इंटर्शिप के लिए जाने के लिए एक बस में सवार हो रहे थे। वन-वे को फोरलेन पर कांवरियों के आगमन के कारण उन्होंने चुना था। कैथवली चट्टी के पास मऊ की तरफ से आ रही बस और शव वाहन के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में नर्सिंग की छात्राएं और अन्य वाहन के चालक सूर्या जिन्हें सूरज निवासी भी कहा जाता है, घायल हो गए।
घायलों का कराया गया उपचार
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। नर्सिंग की छात्राओं सहित स्कूल बस चालक को ताजोपुर नर्सिंग कॉलेज ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दूसरे चालक सूर्या जिसे सूरज निवासी भी कहा जाता है, को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वन-वे पर एक्सीडेंट के बाद वाहनों की लंबी कतार से सड़क जाम हो गया। नर्सिंग कालेज के एमडी डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण को अपनाने के लिए नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नित्य गाजीपुर जाने वाली बस में लिया जाता है। घायल छात्र-छात्राओं का उपचार ताजोपुर कॉलेज में ही हो रहा है। मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना के संदर्भ में किसी ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है।