गाजीपुर में शनिवार को गहमर थाना पर समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसी बीच काश्तकार और लेखपाल भिड़ गए। थाने कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। लेखपाल ने काश्तकार के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि चकरोड़ की जमीन की पैमाइश को लेकर एक काश्तकार से लेखपाल भिड़ गए। थाना परिसर में लेखपाल और काश्तकार के बीच मारपीट होते ही अफरातफरी मच गई। फरियादियों ने लेखपाल और काश्तकार को खींचकर दूर किया और बीच-बचाव करके किसी तरह झगड़ा शांत कराया।
इसी दौरान काश्तकार लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने लगा। वहीं लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने काश्तकार को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मगरखाई के हल्का लेखपाल अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को थाना समाधान दिवस में उपस्थित था तभी मगरखाई गांव निवासी काश्तकार हरिनारायण यादव और उनके दो पुत्र ने आकर अचानक गाली-गलौज देते हुए लात-घूंसे से जमीन पर पटककर मारना पीटना शुरु कर दिया।
लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
चीख-पुकार सुनकर समाधान दिवस पर उपस्थित लेखपालगण और पुलिस के लोगों ने बीच-बचाव कर मेरी जान बचाई। इसी बीच मौजा रोहिनी का नक्शा और खसरा आदि छीन लिया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर एफआईआर दर्जकर घायल को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज दिया गया। आगे की विधिक कार्रवाही की जा रही है।