Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

शिवमय हुई लहुरी काशी, भक्तों के भाव में भीगे भोलेनाथ

पवित्र सावन माह की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। इस अवसर पर सुबह से ही देवाधिदेव के पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया और वह शाम तक जारी रहा। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से शिव मंदिरों में एक ऊर्जा गुंजाती रही। शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों ने भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया।

lahurikashi-becomes-shiva-filled-bhole-drenched-in-the-feelings

पूजन सामग्री की दुकानों से जैसे फल-फूल, धूप-दीप, बेलपत्र, धतूरा आदि को खरीदकर भगवान शिव को अर्पित कर जलाभिषेक किया गया। मरदह में स्थित महाहर धाम में सैकड़ों लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दर्शन-पूजन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही।

सूर्योदय के साथ ही मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ ही भांग, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाकर भोलेनाथ से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। जलाभिषेक के बाद भक्तों ने अन्य देवी-देवताओं का भी दर्शन-पूजन किया। हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा वातावरण शिवमय बना रहा। इस खास मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्रनाथ पांडेय, सचिव विरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रामवचन सिंह, वशिष्ठ शर्मा, प्रवीण पटवा, बृजेश सिंह, प्यारे गोड आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.