गाजीपुर में कई दिनों से बारिश जारी है। इससे गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बीते 48 घंटों में गंगा का जलस्तर तेजी के साथ ऊपर आ गया है। लगातार बारिश की वजह से 2 दिनों के भीतर ही गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते कोई अनहोनी न हो, इसलिए प्रशासन ने लोगों को अलर्ट कर दिया है।
जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि रविवार 8 बजे तक गंगा के जलस्तर में 1 सैंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया गया है। यह बढ़ाव पिछले दो दिनों से जारी है। आज गंगा का जलस्तर 53.430 मीटर है। गाजीपुर में 61.550 मीटर पर चेतावनी बिंदु है। गंगा के बढ़ते जलस्तर और आगामी दिनों में संभावित बाढ़ के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।
नदी में आने लगे जहरीले जीव व जंतु
गंगा नदी में जल कुंभी और पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण सैदपुर गंगा घाटों पर नहाने वालों की संख्या कम हो गई है। कुछ ऐसा ही हाल जिले के सभी गंगा घाटों पर देखने को मिल रहा है। नदी के ऊपरी इलाकों में उत्तराखंड आदि स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बरसात से आने वाले दिनों में नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
गंगा नदी में जल कुंभी और पानी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण सैदपुर गंगा घाटों पर नहाने वालों की संख्या में कमी हो गई है। इसी तरह जिले के सभी गंगा घाटों पर ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है। नदी के ऊपरी इलाकों में उत्तराखंड आदि स्थानों पर रुक-रुक कर होने वाली बरसात से आने वाले दिनों में नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।