अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में संदिग्ध हालात में दो विवाहिताओं के शव फंदे से लटकते मिले। पहली घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है और दूसरी करंडा थाना क्षेत्र की है।
खानपुर थाना क्षेत्र के लौलहा गांव में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सुमन (26) का शव फंदे से लटकते मिला। सुमन आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना के कैथी गांव की निवासी थीं और उनका विवाह लौलहा गांव के सभाजीत राम से चार वर्ष पूर्व हुआ था। सभाजीत राम सूरत की एक कंपनी में नौकरी करते थे और तीन-चार दिन पहले घर आए थे।
ससुरालियों ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी लोग दोपहर में नीचे थे। जबकि सुमन दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में थी। जब परिजनों ने आवाज देकर उसे नीचे बुलाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उसके कमरे में जाकर देखा गया तो सुमन फंदे से लटक रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मायके पक्ष को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
मृतका के पिता प्रभुनाथ परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और ससुरालीओं पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना करंड़ा थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव की है। बृहस्पतिवार की शाम को विवाहिता निर्मला (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव घर में फंदे पर लटकता मिला।
गजाधरपुर गांव निवासी निर्मला घर पर अकेली थी। परिवार के लोग खेत पर काम करने गए थे। जब शाम को घर लौटे तो विवाहिता को आवाज देकर बुलाने लगे। कोई जवाब नहीं मिलने पर जब परिजन कमरे की तरफ गए तो विवाहिता फंदे के सहारे लटक रही थी।
इस दृश्य को देखकर परिजन चिल्लाने लगे। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और मायके के पक्ष को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि मायके के पक्ष के लोगों के आने पर आगे की कार्रवाई होगी। शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखा गया है। साथ ही घटना की जाँच जारी है।