भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में करवनिया डेरा स्थित माले कार्यालय से मार्च निकालकर भदौरा बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को धरना दिया। इस दौरान 14 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया है।
ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार देश को सेंगोल के हिसाब से चलाना चाहती है। इसलिए लगातार देश के संविधान पर हमला कर रही है। संविधान में संशोधन कर जनता के अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, और लोकतंत्र को खत्म कर देश में अघोषित आपातकाल थोप दिया गया है। प्रदेश में हर तरह से बाबा का बुलडोजर गरीबों पर चल रहा है।
कुर्रा में बनवासी समाज के लोगों को भू माफिया घोषित कर उनके घरों को गिरा दिया गया है। इस मौके पर शशिकांत कुशवाहा, रोहित बिन्द, भरथ राम, गोरख राजभर, सतेन्द्र प्रजापति, विजय कुमार, अनिल कुमार, नेतिया बनवासी, चन्द्रावती देवी, रामनाथ बनवासी, सगीर अहमद, सदानंद मौर्य, रामाशंकर राजभर, उमा भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता रामप्रवेश कुशवाहा और संचालन रोहित बिन्द ने की है।