बुधवार की शाम को सैदपुर थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव के मदारीपुर मौजा में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहे किसान की मौत हाई वोल्टेज करंट लगने से हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना यह है कि बुधवार की शाम को मदारीपुर निवासी किसान जोखन यादव (45) पुत्र स्वर्गीय विक्रमा यादव ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहे थे। जुताई के दौरान खेत में पैदल घूमते हुए अचानक जोखन का शरीर खेत में गड़े 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन विद्युत तार के पोल के सपोर्ट में लगे, तार को छू गया। जिससे उसमें फाल्ट से उतर रहे करंट के कारण जोखन को जोरदार झटका लगा। वह मौके पर सपोट वायर के पास गिरकर छटपटाने लगे। आसपास के लोगों ने सूखे डंडे की मदद से जोखन को सपोर्ट वायर से अलग किया।
मृतक के परिवार के सामने खड़ी हुई आर्थिक जटिलता। आनन-फानन में सभी जोखन को अचेत अवस्था में लेकर, सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने जोखन को मृत घोषित कर दिया। जोखन के मौत की खबर सुनते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद उनके दोनों पुत्र अमित और शिवम सहित मृतक की पत्नी सुनीता मौके पर ही एक पुकार करते हुए रोने लगे।
जोखन अपने पिता की इकलौती संतान थे। वह खेती बारी और पशुपालन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। जोखन की मौत के बाद परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। ग्राम प्रधान रजई यादव ने बताया कि जोखन की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। अब जोखन के नहीं रहने पर परिवार के सामने और जटिल स्थिति पैदा हो गई है।