जमानियां कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी व कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने नीम सहित आदि के 70 पौधा लगाए। इस दौरान पौधा लगाने से दूसरे को भी प्रेरित किया। एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और शुद्ध हवा से वातावरण को स्वच्छ रखते हैं।
उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से हम धरा को बचा सकते हैं, पौधारोपण करना है और प्रदूषण को दूर भगाना है। उन्होंने भी बताया कि लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि पौधा लगाने से हम वातावरण को स्वच्छ बना सकते हैं और पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं।
इसी तरह, सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर दिग्विजय नाथ तिवारी, परमानंद दुबे, रविकांत सिंह, अखिलेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।