गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर के सेमरी मौजे के पास स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया गया है।
असावर गांव के सेमरी मौजे के पास पूर्व प्रधान रामनवमी राजभर ने करीब आठ वर्ष पहले भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित कराई थी। वे प्रतिदिन पूजा-पाठ भी करते थे। देर शाम उन्होंने पूजा करके घर चले गए थे। देर रात वहां रहने वाले लोगों ने उनको सूचना दी कि अराजक तत्वों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ दी है। मौके पर पहुंचकर पूर्व प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूर्व प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
"मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही-पुलिस"
इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में मिली तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया गया है।