गाजीपुर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के समन्वय से उत्तर प्रदेश राज्य के 41 जनपदों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज़ किया गया।
इसी क्रम में आज जनपद गाजीपुर के पांच बाढ़ प्रभावित तहसील सदर, सैदपुर, जमानिया, मुहम्दाबाद, सेवराई के समस्त बाढ़ प्रभावित तहसीलों में बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेटी कलेक्टरघाट, सदर तहसील में बाढ़ आने की जानकारी दी गयी। ईओसी द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर को घटना की जानकारी दी गई। इन्सीडेन्ट कमाण्डर जिलाधिकारी द्वारा आईआरएस की टीमों की त्वरितगति से क्रियाशील किया गया। कार्यक्रम स्थल पर वर्तमान तैनात टीम को एलर्ट करते हुए जलस्तर बढ़ने की सूचना दिया गया।
समस्त टीमें प्रभावित एरिया में एकत्रित होने के उपरान्त घटना स्थल के नजदीक कलेक्टरघाट मंदिर उच्च स्थान में पहुंचकर बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। पीएससी स्थानीय पुलिस, गोताखोर, आपदा विशेषज्ञ, आपदा मित्र, स्थानीय अनुभवी व्यक्तियों की सहायता से तत्काल ध्वनि विस्तारक यन्त्र से उस इलाके में रहने वाले लोगो को बाढ़ का पानी आने की जानकारी दी गयी।
बचाव कार्य किया गया शुरू
स्वास्थ्य विभाग के तैनात चिकित्साधिकारी फार्मासिस्ट, एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा गर्भवती महिलाओं, बच्चों मेडिकल चेकअप के बाद राहत शिविरों में जाने हेतु एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहन के माध्यम से भेजा। सुरक्षित निकाले गए व्यक्तियों ने बताया गया कि कुछ लोग सामने वाले बालू के टीले पर फंसे हो सकते है। तत्काल इन्सीडेन्ट कमाण्डर जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रोन को उठाकर खोज एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर किया गया। सर्वे के दौरान गंगा नदी के बहाव एवं प्रभाव से बचने के लिए उचे स्थान पर चढ़कर अपनी जान बचाने का प्रयास करते हुए 02 व्यक्ति देखा गया और तत्काल नाव के माध्यम से बचाव टीम द्वारा पीडितों को बचाया गया।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इसी प्रकार जसवंत राय इंटर कालेज सैदपुर, गौसपुर घाट मुहम्मदाबाद, देवा बैरनपुर जमानिया एवं नरायन उर्फ नरबाध घाट गहमर तहसील सेवराई में मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विरा अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला पूर्ती अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिलीप पाण्डेय, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, आपदा मित्र, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय आपदा विशेषज्ञ ने किया।