Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक गाड़ी का संचालन अवधि बढ़ाया गया

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चल रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलेगी और 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को जालना से चलेगी।

ghazipur-news-in-view-of-the-extra-rush-of-passengers-the-railway-administration

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंडिहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसमें सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंडिहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना पहुँचेगी, 04.00 बजे।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad