ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन को पुनः सक्रिय करने की मांग के साथ, ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे 17 दिनों के अनशन का समापन शनिवार की रात जब डीआरएम से वार्ता के बाद हुआ। अपनी मांगों पर उठे ग्रामीण पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सड़क जाम करने की चेतावनी दी थी। इसके कारण प्रशासन को बहुत परेशानी हो रही थी। जमानती एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी, सीओ विधि भूषण मौर्य और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एमयू पुलिस बल के साथ शनिवार की रात प्रदर्शनकारियों से मिले।
उन्होंने कांवड़ियों और राहगीरों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए आंदोलन समाप्त करने की अपील की। लेकिन, ग्रामीण आंदोलन जारी रखने पर अड़े थे। मामला सुलझाने की दिशा में, एसडीएम ने दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार से प्रदर्शनकारियों के साथ फोन पर बातचीत करवाई।
डीआरएम ने बताया कि यह रेल लाइन और स्टेशन बंद हो चुका है और अब मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद एसडीएम और सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई। उन्होंने कहा, "यहां रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, इसलिए कृपया अब अपने-अपने घरों की ओर चलें।"
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच हुई वार्ता में ग्रामीणों ने कांवड़ियों और व्यस्त राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी को देखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया।