गाजीपुर में लम्बे समय से बारिश नहीं होने के कारण किसानों को सूखे का डर सताने लगा है। किसी तरह बोये गए धान के खेतों में अब दरारें पड़ रही हैं। किसान बादलों को उम्मीद से देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि बारिश हो जाए। किसानों ने धान की रोपाई में श्रम और पैसा लगाया लेकिन पानी के अभाव में धान के पौधे पीले हो रहे हैं।
कुछ किसान अपने निजी पंपिंग सेट से धान के पौधे को जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगे हैं, लेकिन बिजली का लो वोल्टेज रोडा अटकाते हुए मुंह चिढ़ा रहा है। पिछले डेढ़ महीने से बारिश नहीं होने से धान के खेतों में दरार दिख रही है। किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए सरकार से क्षेत्र को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
अनुभवी किसानों को मानना है कि यदि एक सप्ताह में वर्षा होती है, तो फसल बच जाएगी, नहीं तो सूखा पड़ना निश्चित है। पिछले कुछ दिनों से जिले में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, पर बारिश नहीं हो रही है। इसके कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।