हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर चौंसा के पास मगध एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से अप लाइन पर करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में दूसरा इंजन मंगाकर लगाया गया, जिसके बाद मगध एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस दौरान बक्सर में एक घंटे तक आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बक्सर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद, मगध एक्सप्रेस जैसे ही आगे बढ़ी कि बारा कर्मनाशा रेलवे पुल के पहले अचानक उसके इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान ट्रेन के चालक द्वारा दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना देते हुए खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाद में नए इंजन आने के बाद बुधवार रात 10:10 बजे मगध एक्सप्रेस को वहां से रवाना किया गया। हालांकि, इस दौरान रेलवे ट्रैक जाम होने से आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस बक्सर में करीब एक घंटे तक खड़ी रही। संपूर्ण क्रांति और संघमित्रा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें का परिचालन भी प्रभावित रहा। दानापुर रेल मंडल के जन सूचना अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से दो-तीन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। बाद में परिचालन सामान्य हुआ तो ट्रेनों को आगे बढ़ाया गया।