गाजीपुर में आरपीएफ ने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन परिसर से मुखबिर की सूचना पर 19 रेलवे टिकटों के साथ एक जालसाज को 30440 मूल्य के गिरफ्तार किया है। आरपीएफ प्रभारी गाजीपुर सिटी अमित राय ने बताया कि मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन यूसुफपुर स्टेशन परिसर में अवैध रूप से तहबाजारी वसूलने वाले एक व्यक्ति मोहम्मद इसराफिल जिसका अल्पनाम मोती है, नवापुरवा थाना मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं।
मोती के पास से अवैध रेल टिकटों की बरामदगी हुई है। इन्हीं टिकटों के सहारे वह यात्रियों को ठगता था। पूछताछ के क्रम में मोती ने स्वीकार किया है कि वह रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर लेता था। इसके बाद तत्काल ई-रेलवे टिकट निकालकर लोगों को ब्लैक में बेचता था।
इस मामले में आरोपी का एक बड़े स्तर के राष्ट्रीय स्तर के गैंग के साथ जुड़ने के भी साक्ष्य मिले हैं। मोती ने पुलिस को बताया कि वह प्रत्येक व्यक्ति से टिकट 1500 से 2000 रुपया अतिरिक्त लेता था। बरामद टिकटों में मुंबई के टिकट ज्यादातर हैं। उसके विरुद्ध आरपीएफ में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए दो अन्य लोगों को भी वांछित किया गया है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर इस बात की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। वही रेलवे पुलिस को भी इन जालसाजों की खोज में काफी दिनों से था।