गाजीपुर शहर कोतवाली के बड़ीबाग चुंगी पर तेज रफ्तार से चल रहे सिलिंडर लदे डीसीएम ने रोडवेज बस के सामने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। चालक को थोड़ी सी चोट आई। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क के बीच में दोनों वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर सार्वजनिक परिवहन को सुचारू किया।
वाराणसी के दिशा से तेज गति से चल रहा एक सिलेंडर लेड़ा एक डीसीएम लंका की ओर आ रहा था। वहीं, बस डिपो से सवारी लेकर गाजीपुर डिपो की बस वाराणसी को जा रही थी। बड़ी बाग चुंगी के पास डीसीएम ने रोडवेज बस के सामने से टक्कर मार दी।
इसमें रोडवेज के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। उनकी चीख-पुकार से आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां से यात्री बस से निकल गए और दूसरे संसाधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
जबकि घायल रोडवेज चालक को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया। दूसरी ओर, दोनों वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन यातायात पुलिस ने कुशलता से दोनों वाहनों को मार्ग से हटवाकर आवागमन को सुचारू किया। इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।