कासिमाबाद कोतवाली से चंद कदम दूर युसुफपुर मार्ग पर स्थित मां अंबे स्टेशनरी मार्ट स्पोर्ट्स सेंटर की दुकान में देर रात शटर तोड़कर चोरों ने 17500 रुपए सहित लाखों के सामान और अन्य दस्तावेजों को हाथ साफ कर दिया। इसके बाद पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर आक्रमण में जुट गई है। दुकानदार ने व्यापारियों के साथ कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने और कार्रवाई की मांग की है।
कासिमाबाद कोतवाली के चंद कदम दूर, युसुफपुर मार्ग पर स्थित पावर हाउस के सामने सनेहुवा गांव निवासी संतोष कुमार यादव की मां अम्बे स्टेनरी मार्ट और स्पोर्ट सेंटर के नाम से दुकान स्थित है। पीड़ित ने बताया कि बीती रात दुकान बंद कर युसूफपुर मार्ग पर पानी टंकी के पास सोने के लिए चला गया। देर रात दुकान के आसपास जब पड़ोसियों ने दाह-संस्कार के बाद अपने घर जाने के लिए चल रहे थे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूट गया है और सामान बिखरा हुआ है।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूट गया है। दुकान के अंदर रखे काउंटर और लॉकर टूटे हुए हैं। वहां रखी हुई नकदी कुल 175000 रुपए भी लापता हो गई है। इसके साथ ही दुकान में रखे गए चेक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, दुकान के रिकॉर्ड बुक, बैंक पेपर और अन्य दस्तावेज भी गायब हो गए हैं। घटना से प्रभावित दुकानदार ने कोतवाली को चोरी की सूचना दी है।
पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
सूचना के बाद पुलिस मौके की जांच करने पहुंची। पीड़ित दुकानदार ने कासिमाबाद कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को पुलिस के हवाले किया जाएगा।