गाजीपुर में रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार के पास नेशनल हाइवे कट पर स्कूल बस व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेज दिया गया। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। खबर सुनकर बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
प्राप्त सूचना के अनुसार, धनेश्वर इण्टरनेशनल स्कूल कुसुम्ही खुर्द की बस देवकली बाजार की तरफ जा रही थी। हाइवे कट पर टर्न लेते समय पीछे से आ रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल बस में सवार शिवम शर्मा (13), सत्यम शर्मा (11), और अंशू शर्मा (9) घायल हो गए। जिसमें सत्यम और अंशू की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया है, जहां की वर्तमान में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
तीनों बच्चे तरांव ग्राम के निवासी सभाजीत विश्वकर्मा के पुत्र थे। ट्रक की टक्कर के बाद बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर माझां के एस आई अजय प्रकाश पाण्डेय ने दल बल के साथ पहुंच कर घटना का जांच किया। थानाध्यक्ष रामपुर माझां ने बताया कि हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों ही छात्र आपस में सगे भाई हैं। ट्रक ड्राइवर को जल्दी से पकड़ा जाएगा।