गाजीपुर पुलिस लाइन गाजीपुर में हुई पुलिस विभाग की वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जोन के 275 पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, और चंदौली की टीमें ने प्रतिभाग किया।
इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती में विजेता जनपद जौनपुर रहा, ग्रीको रोमन कुश्ती का विजेता जनपद आजमगढ़ रहा, महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती का विजेता जनपद गाजीपुर रहा, वेटलिफ्टिंग पुरुष का विजेता जनपद गाजीपुर रहा, कबड्डी पुरुष टीम का विजेता जनपद गाजीपुर रहा, और कबड्डी महिला टीम का विजेता जनपद गाजीपुर रहा।
आज हुए पुरुषों और महिलाओं की कबड्डी के फाइनल प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की दोनों टीमों ने जनपद वाराणसी पर विजय हासिल की। प्रतियोगिता के अंत में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर क्षेत्राधिकारी, और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।