बिजली विभाग की विजिलेंस टीम एवं उप खण्ड अधिकारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में कर्महरी एवं देवैथा गांव में चेकिंग की गई। चेकिंग में छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया और तीन लोगों के घर मीटर लगाया गया।
इस अभियान में उपभोक्ताओं से 35000 रुपये की राजस्व की वसूली हुई। चेकिंग के कारण गांव में हड़कंप मचा रहा। उक्त गांव में बिजली चोरी सहित अवैध रूप से बिजली जलाए जाने की शिकायत विभाग के अधिकारियों को मिली थी।
इस पर टीम के लोगों ने चेतावनी दी कि कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करें। चोरी से बिजली का उपयोग करने मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम में तापस कुमार, मनोज सहित विद्युत विभाग के लोग रहे।