गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में एक दिन पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने वालों के परिजनों के घर कासिमाबाद एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे। अधिकारीगण ने परिजनों को वित्तीय सहायता के लिए एक चेक सौंपा। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया।
ज्ञात हुआ कि गुरुवार को कासिमाबाद तहसील अंतर्गत माटा गांव में रहने वाली रीना देवी, गीता राजभर और चक दरिया की रहने वाली रमिता राजभर जबकि पहाड़पुर निवासी शत्रुध्न बिंद आकाशीय बिजली से मौत को गए। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख चेक सौंपे गए
इस मामले में कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पाण्डेय और तहसीलदार जया सिंह पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के खाता नंबर को लिया गया है। ऑनलाइन द्वारा परिजनों के खाते में चार लाख रुपये भेजे जाएंगे।
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार की शाम तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कुल 4 लोगों की मौत हो गई है।