महामना सेवा संस्था द्वारा संचालित महामना क्लीनिक ने बुधवार को कुश स्मारक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में मुंशी राम चरण कुशवाहा की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसका उद्घाटन वाराणसी बीएचयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, डॉ. विजयनाथ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर 800 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और 100 लोगों ने रक्तदान किया।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोगों ने इस शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच करवाई। डॉ. विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि मिर्गी और टीबी जैसी बीमारियों को दवाओं के जरिए खत्म किया जा सकता है। टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसके लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। यह जागरूकता लोगों को सचेत करेगी और उन्हें बीमारी से निपटने में मदद करेगी।
लोगों से अयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई, ताकि वे सरकारी योजना का लाभ उठा सकें। महामना अस्पताल में बीएचयू के रक्त विभाग के अधिकारी, आशुतोष सिंह, उनकी टीम और सचल वैन मौजूद थे, जहां लोग रक्तदान करते थे। इस दौरान आयोजकों में राकेश उपाध्याय, जमानिया विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, चेयरमैन अविनाश जायसवाल, हेमंत शुक्ला, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. रवि रंजन, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अनुराग तिवारी, आभा सिंह, इमरान खां, रामेश्वर कुशवाहा आदि मौजूद थे।