रविवार को गाजीपुर में तेज बारिश और वज्रपात का सामना हुआ। वहीं, दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां ग्राम सभा अंतर्गत बबनपुर मौजे के खेत में भैंस चराने के समय आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया ग्राम सभा अंतर्गत बब्बनपुर मौजा निवासी संजय कुशवाहा (45) गांव के सिवान में भैंस चरा रहे थे। तेज बारिश से बचने के लिए वे घर की ओर भाग रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना प्राप्त करके पहुंची दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। घटना के बाद परिवारी जनों का हालात बहुत बुरा है। ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान जिसे पिंटू के नाम से भी जानते हैं, ने घटना के संबंध में शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए मृतक के परिवारीजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
इस विषय में दिलदारनगर के एसएचओ अशेषनाथ सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आना था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्यवाई भी की जा रही है।