कुछ दिन पहले, रजिस्ट्री कार्यालय को कचहरी परिसर से 3 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया था, जिसके खिलाफ जिले के वकील लगातार आन्दोलन कर रहे हैं। आज जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में वकीलों ने धरना दिया और मांग की है कि रजिस्ट्री कार्यालय को फिर से कचहरी परिसर या इसके आसपास स्थानांतरित किया जाए।
इस दौरान जनपद के सभी बार संघों के अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। धरने में जिले के सभी बार के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा वकीलों के समर्थन में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल भी उतरा। बार काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट जय नारायण पांडेय ने भी धरने में शामिल होकर कहा कि हम सभी यहां के वकीलों के साथ खड़े हैं।
मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले को बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया जाए। कचहरी परिसर और कलेक्ट्रट परिसर में पर्याप्त जगह है जहां रजिस्ट्री कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह दावा गलत है कि कार्यालय के लिए ज़मीन वकीलों के पास होनी चाहिए। यह काम जिला प्रशासन का है, न कि वकीलों का। वहीं बार काउंसिल के अध्यक्ष सुधाकर राय ने कहा कि निबंधन कार्यालय एक असुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। जब तक रजिस्ट्री कार्यालय को वापस नहीं लाया जाता, हम आंदोलन जारी रखेंगे।