बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के जहुराबाद विधानसभा के अलावलपुर, बरेसर, तिराहीपुर मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क के निर्माण के लिए काफी हंगामा भी हुआ है। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त से कहा था। सांसद ने सड़क को बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, और इसकी सूचना मुख्यमंत्री ने ली है।
अब भारत सरकार के नाबार्ड द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क की लंबाई लगभग 16 किलोमीटर है और यह सड़क 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। विभाग को सड़क निर्माण के लिए पत्र प्राप्त हो गया है, जिसके बारे में लोगों ने सांसद को धन्यवाद दिया है।
सभी सड़कों को बेहतर बनाने का प्रयास
सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा है कि मेरा प्रयास है कि बलिया लोकसभा के सभी सड़कें बेहतर बनाई जाएं। इससे लोगों को यात्रा करने में कोई कठिनाई न हो। मैं निरंतर इसके लिए प्रयासरत हूं और जिन सड़कों में अभी भी काम बाकी है, उनके लिए भी प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है।