गाजीपुर के बरहपुर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का अवसर प्राप्त हुआ है। इस विद्यालय की छात्राएं जिन्होंने अपने विद्यालय में श्रेष्ठता प्राप्त की है, उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा तिमाही तीन दिनों की शैक्षिक हवाई यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा के दौरान, 28 जुलाई को इन छात्राओं का वापसी का प्रयास होगा। इस दौरान, वे दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी और ज्ञानार्जन का आनंद उठाएंगी।
दरअसल, करीब 1 साल पूर्व देवकली विकासखंड के अंतर्गत बरहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विजय सिंह सबलू ने घोषणा की थी कि उनके द्वारा विद्यालय में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क हवाई यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हाल ही के दिनों में, इंडिगो एयरलाइंस के सहायता से वाराणसी से दिल्ली तक की यात्रा करवाने के लिए ग्राम प्रधान विजय सिंह उर्फ सबलू ने छात्रा गार्गी दुबे, श्रेया मौर्य और वर्षा राजभर को साथ लिया।
इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने छात्राओं को सुबह का नाश्ता करवाने के बाद सभी को चंदन रोली लगाकर और गिफ्ट पैक देने के साथ ही हवाई जहाज का टिकट सौंपा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा इस तरह की पहल के बाद आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी। छात्रों की प्रतिभाएं भी निखरेंगी, जिससे बेसिक शिक्षा विभाग की छवि में भी काफी सुधार होगा।
बच्चों में शिक्षा के प्रति आएगी जागरूकता
ग्राम प्रधान विजयसिंह सबलू ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास के क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए यह पहल की गई कि देश के भविष्य और ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने वाले प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए गार्गी दुबे, वर्षा राजभर और श्रेया मौर्य को वाराणसी से दिल्ली की हवाई यात्रा कराई गई। इसके अलावा, दिल्ली में इतिहास के पन्नों में दर्ज और आज भी चमकते रहे राष्ट्रपति भवन, लाल किला, संसद भवन, कुतुबमीनार जैसे अन्य प्राचीन धरोहरों को भी दिखाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य से अन्य बच्चों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता जागेगी।