बहादुरगंज ससुराल में आए एक युवक की गुरुवार की देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी कि पति अपने दो दोस्तों के साथ सलामतपुर चट्टी गए थे। जहां पर उनके खाने-पीने के सामान में कुछ मिलाया गया है, जिससे उनकी मौत हो गई। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राम लखन बासफोर (36) पुत्र रामवृक्ष निवासी बहतुरा थाना मरदह पिछले 2 महीने से अपने ससुराल बहादुरगंज में गौरी बासफोर के घर रह रहा था। गौरी बासफोर की बहू चंदा देवी बहादुरगंज के वार्ड नंबर 2 से सभासद की चुनाव लड़ी थी और जीती भी थी। मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति सायंकाल मनोज पुत्र मुरत राम और अरविंद पुत्र प्रभु यादव के साथ कोतवाली क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी पर गए थे।
पत्नी का आरोप है कि सलामतपुर जाने से पहले तीन लोग मोटरसाइकिल से एक बार उनके घर का चक्कर लगा चुके थे। आठ बजे रात को जब वह लौटे तो उनके पैर लड़खड़ा रहे थे। वह बिना खाना खाए सो गए थे। अचानक 11 बजे उनके मुंह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन परिजन कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पीड़िता का कहना था कि उसे शंका है कि उनके खाने पीने के सामान में कुछ मिलाया गया है। राम लखन के तीन बच्चे हैं जिनमें 2 लड़के गोलू (14), सुनील (12) और एक लड़की काजल (10) की है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।