दिलदारनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक महिला यात्री के गिरे हुए पर्स को आरपीएफ ने संभाल लिया। महिला यात्री ने पर्स प्राप्त करते ही उसका चेहरा खिल उठा।
आरपीएफ के निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि दिलदानगर पहुंची महिला यात्री ने ट्रेन से उतरते समय पर्स प्लेटफार्म पर गिर गया। ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक नवीन कुमार ने अपने भ्रमण के दौरान प्लेटफार्म पर गिरे पर्स को उठाकर कब्जे में ले लिया।
जांच के दौरान लेडीज पर्स में एक मोबाइल, दो टिकट और महत्वपूर्ण कागजात मिले। इसके बाद, मोबाइल के माध्यम से सूचना देते हुए 36 वर्षीय पुष्पा देवी, भानु प्रताप सिंह की पत्नी, देवल थाना गहमर के निवासी को बुलाया गया। इसके बाद उसका पर्स सामान सहित उसे वापस कर दिया गया।