बेसिक शिक्षा के सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून से बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के अंडर में संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया गया था।
सरकारी स्कूलों में बढ़ी गर्मी की छुट्टी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) से मिली जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही 3 जुलाई से विद्यालय समय के अनुसार संचालित किए जाएंगे। विद्यालय खोले जाने से पहले विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में इसके संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। विद्यालय खुलने से पहले सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से दोपहर के भोजन, पाठ्य पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डीबीटी से संबंधित कार्य व अन्य कार्यों का संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से किया जा सकेगा।