बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित पुराने पोस्ट आफिस के पास शनिवार की दोपहर एक बजे तेज हवा चलने पर 440 वोल्ट की चलती बिजली के दो तार आपस में टकराकर शॉर्ट सर्किट से निकलीं चिंगारी के कारण तार के नीचे स्थित झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग और दुकानदार समझ पाते, तब तक आग ने पास के दोनों गुमटियों को अपने चंगुल में ले लिया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण किया।
बिजली विभाग को जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई गई। ग्रामीण अपने-अपने साधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नोनरा गांव निवासी चाय विक्रेता मोहन पासवान की झोपड़ी में रखा पांच हजार नगदी और 7 हजार के समान सहित झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसी क्रम में इसी गांव के भुल्लन खरवार की गुमती में लगी आग से दो हजार नगदी सहित अंडा, गुमटी सहित पांच हजार का सामान स्वाहा हो गया।
वहीं दूसरी ओर छोटका मरदह गांव नन्हकू प्रजापति के पान की गुमटी में लगी आग में 3500 सौ नगद सहित पांच हजार का सामान और गुमटी जलकर खाक हो गई। आगलगी की घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्र यादव ने मौके पर जाँच की। इस घटना के तीनों दुकानदारों का जीवकोपार्जन साधन छीन गया।