गाजीपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र में पत्थर घाट पर शनिवार को गंगा की रेत पर फुटबॉल को पानी से निकालने के प्रयास में डूबे बारहबंगला निवासी मुकेश यादव और सरफराज उर्फ छोटू का शव मशक्कत के बाद गोताखोरों दो अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया है।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया जबकि लापता तीसरे युवक किशन उर्फ कृष्णा यादव की तलाश अभी भी जारी है। घटना के बाद से ही तीनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार, डूबे सरफराज का शव शहर के साइं मन्दिर के समीप नदी से जबकि मुकेश का शव शहर के ही रजागंज चौकी अंतर्गत हमीद सेतु के नीचे नदी से बरामद किया गया है।
गंगा में चली गई थी फुटबॉल
शनिवार शाम को गंगा के बीच रेत पर कुछ युवा फुटबॉल खेल रहे थे। तभी फुटबॉल नदी के पानी में चला गया।जिसके बाद कृष्णा व मुकेश गेंद निकालने के लिए पानी में चले गये। अचानक गहरे पानी में डूबता देख सरफराज अपने दोनों दोस्तों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया। मगर वह दोस्तों को तो नहीं बचा सका बल्कि खुद भी नदी में डूब गया।
घटना की जानकारी होते ही प्रशासन व परिजनों में हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं वाराणसी से आई एनडीआरएफ के द्वारा काफी खोजबीन की। घटना के दूसरे दिन रविवार की दोपहर दो युवकों के शव को बरामद करने में सफलता तो मिली मगर एक अन्य अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। शहर कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि नदी में डूबे मुकेश व सरफराज के शव को बरामद कर लिया गया है। जबकि एक की तलाश जारी है।