गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन के मुख्य बाजार में स्थित रेलवे क्रॉसिंग का सेफ्टी सपोर्टर रेल लाइन दो जगहों पर भारी वाहनों की वजह से टूट गया। इसके बाद रेलवे के कर्मचारी ने वेल्डिंग करके उसे ठीक किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हावड़ा रूट पर स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर सेफ्टी सपोर्टर रेल लाइन के दो जगहों पर टूटने की जानकारी लोगों ने गेटमैन को दी। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचित करके बताया कि उसकी वेल्डिंग कर ठीक कर दी गई है। यदि सेफ्टी सपोर्टर नहीं होता तो मेन लाइन भारी वाहनों की वजह से टूट जाती और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोगों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर बड़े-बड़े पत्थर रखने से भारी वाहनों की दबाव से सेफ्टी सपोर्टर रेल लाइन टूट जा रही है।
वहीं बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है। पहले भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर पिच था, लेकिन जब वह पिच उखड़ जाने के बाद रेलवे विभाग द्वारा बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए हैं, तो इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। कई बार लोग यहां पर मोटरसाइकिल से गिरकर घायल भी हो चुके हैं।