पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया छपरा रेलखंड के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक दर्जन से अधिक मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो पर ठहराव होता है, इस प्लेटफ़ॉर्म पर कहीं भी छप्पर या टीन सैड नहीं होने से चिलचिलाती धूप में घंटों यात्रियों को खड़ा होकर ट्रेन की प्रतीक्षा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक खाली ही रहता है, कंट्रोल रूम और रेलवे के कर्मचारी अपनी सुविधा के लिए सभी ट्रेन को प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 से ही रवाना करते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर ना तो पीने की पानी की व्यवस्था है, ना कोई महिलाओं के लिए वाशरूम ही है। ऐसे में महिला यात्रियों को कभी-कभी अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को डाउन सेनानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में झरकटहां की राधिका देवी धूप लगने से प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो पर ही गिरकर बेहोश हो गई थी। लोगों ने एक चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज कराया। इस तरह की स्थिति आए दिन हो रही है।
पूरे मामले पर स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि ट्रेनों के लिए प्लेटफ़ॉर्म का निर्णय कंट्रोल रूम करता है। कौन गाड़ी किस प्लेटफ़ॉर्म से गुजरेगी इसमें कंट्रोल रूम के आदेश का पालन किया जाता है, जहां तक दो नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर यात्रियों की सुविधाओं की बात है, फिलहाल उसका अभाव है, जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। हमारे अधिकारी इस परेशानी से वाकिफ हैं और इसके समाधान के लिए गंभीर हैं।