कसरवल आंदोलन की आठवीं वर्षी पर बुधवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली। साथ ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का जन्मोत्सव भी मनाया।
प्रदेश सचिव नन्दलाल निषाद ने बताया कि मछुआ समाज की एकता और अखंडता का प्रतीक है। कसरवल आदोलन निषाद समाज और उन्हें प्रेरित करता है कि अपने हक-हकूक-अधिकारों के लिए किसी भी परिस्थिति में झुकना नहीं है। क्योंकि झुकने से हम कायर और लड़ने से हम शहीद हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मछुआ समाज पर आरक्षण की आवाज उठाने को लेकर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार ने लाठीचार्ज और फायरिंग की थी, वह उनके मछुआ समाज विरोधी चेहरे को दर्शाता है।