गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यूपी सरकार से विभिन्न मांगों के संबंध में लगातार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में मण्डल भर के जिला पंचायत सदस्यों के साथ संगठन द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह यादव ने बताया कि हमारी मांग है कि सदस्य जिला पंचायत को जिला पंचायत की निधि से आवंटित कार्यों की राशि को अतिरिक्त सदस्य जिला पंचायत को एक करोड़ वार्षिक शासकीय निधि निर्धारित की जाए। जिला पंचायत सदस्य को 50 हजार रुपये मासिक मानदेय व भत्ता निर्धारित किया जाए।
जिला पंचायत सदस्य के लिए अन्य जनप्रतिनिधि की भाति पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए। जिला पंचायत के सदस्यों की सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस को उपलब्ध कराया जाए। सदस्यों के लिए जिला पंचायत की दुर्घटना बीमा राशि को 50 लाख रुपये की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही संसद सदस्य, विधान मंडल सदस्य और अन्य गणमान्य सदस्यों के समक्ष, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग और अन्य मार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर, जिला पंचायत सदस्यों के चार पहिया वाहनों को मुफ्त पास उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भारी संख्या में उपस्थिति रहे।