गाजीपुर नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने के कारण सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो जाती है। जनकल्याण संघर्ष समिति गहमर के सदस्यों ने नवागत एसडीएम को पत्रक सौंपकर किसानों से टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की।
एसडीएम संजय यादव को दिए गए पत्रक में बताया गया है कि चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल जमानिया से संचालित 38 किलोमीटर की मुख्य नहर में कई जगहों पर फाटक लगाए गए हैं। संबंधित किसानों द्वारा फाटकों को बंद कर पानी को रोका जाता है, जिससे गहमर परी क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता।
इस कारण सैकड़ों बीघा की फसल सिंचाई की कमी में बर्बाद हो जाती है या फिर उन फसलों को महंगे डीजल पंपिंग सेट के सहारे सिंचाई करनी पड़ती है। किसानों ने अवगत कराते हुए बताया है कि संबंधित सिंचाई विभाग वहां के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हैं और नहर की सफाई के नाम पर मोटाराम को बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता।
निश्चित रूप से पहुंचने वाला पानी
किसानों ने निश्चित दिन तय करते हुए संबंधित क्षेत्र के किसानों को पानी पहुंचाने की मांग की है, ताकि सभी किसानों के खेतों तक पानी निश्चित रूप से पहुंच सके। इस मामले में एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया है कि किसानों द्वारा नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिली है। इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जनकल्याण संघर्ष समिति गहमर के सदस्यों में कुमार प्रशांत, आनंद मोहन सिंह, प्रमोद सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, सुधीर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा आदि उपस्थित थे।