सोनभद्र में ड्यूटी के दौरान जख्मी होने से गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनही निवासी पुलिस कांस्टेबल का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो रहा था, लेकिन उनकी मौत हो गई। उनके शव को गांव पहुँचते ही परिजनों में हलचल मच गई।
यह क्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनही का नाम संदीप सिंह है, जो 2005 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी वर्तमान में सोनभद्र जिले के रायपुर थाने में ड्यूटी थी। बीते 13 रात को वे ड्यूटी पर थे और उन्हें उसी समय पशु तस्करों की पशुओं से भरी पिकअप की दिखाई दी।
पशुओं को रोकने के लिए उन्होंने बैरियर लगा दिया, लेकिन पिकअप उनके बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई और बैरियर उनके पेट में घुस गया, जिससे उन्हें चोट लगी। उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दो बेटों के लिए दुःखद स्थिति
मृतक सिपाही के दो बड़े भाई थे। मृतक ने अपनी पत्नी खुशबू सिंह और दो बेटे सम्राट और विशाल को पीछे छोड़ दिया है। माता कमला देवी और पत्नी खुशबू का हाल बहुत ही दुःखद है। मृतक पुलिस कांस्टेबल के अंतिम संस्कार में जब शव ले जाए गए, तो श्मशान घाट पर भारी भीड़ जुटी रही।