गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र के कनुआन गांव में खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टरों एवं एक जेसीबी को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हडकंम्प की स्थिति है।
थानाध्यक्ष भांवरकोल सत्येंद्र राय ने बताया कि क्षेत्र के कनुआन गांव में अवैध तरीके से मिट्टी खनन की शिकायत मिली। मौके पर जाकर देखा गया तो जेसीबी के जरिए खनन किया जा रहा था। मौके से तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को सीज कर दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मालूम हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। बीते दिनों विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई ट्रैक्टर सीज किए जा चुके हैं। बावजूद इसके खनन के मामलों में अंकुश लगता नहीं दिख रहा। दूसरी ओर भांवरकोल पुलिस ने तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी सीज किया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर की गई।