गाजीपुर के रेवतीपुर थानाक्षेत्र के भिटुकवां गांव के तिराहे के पास विद्युत कर्मी से बाइक और दो मोबाइल की लूट के साथ ही एक अन्य के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। छानबीन शुरू करते ही पुलिस लुटेरों की खोज में जुट गई है।
वहीं घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित धीरेन्द्र राय, सरहुला थाना नगसर हाल्ट में निवासी, बताते हैं कि वह नवली सबस्टेशन पर काम करते हैं। अपने गांव के ही उपेन्द्र राजभर को लेकर सबस्टेशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उसकी नजर सड़क पर उन चार लोगों पर पड़ी जो एक युवक को जमकर मारपीट कर रहे थे।
इस पर उसने अपनी बाइक रोक दी और चारों के पास जाकर उन लोगों से ऐसा न करने की बात कही। जिस पर चारों ने उस युवक को सड़क किनारे मारपीट कर फेंक दिया। इसी बीच चारों अचानक खुद को परेशानी में पाकर टूट पड़े और उन्होंने मारपीट कर बाइक और दो मोबाइल लूटकर मौके से भाग खड़े हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी।
लुटेरों की तलाश में छापेमारी
लूट की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। नगसर हाल्ट और रेवतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक सीमा विवाद बना रहा। अंततः, सीओ जमानियां विधि भूषण के निर्देश पर रेवतीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर लूटेरों की तलाश में छापेमारी चल रही है।