प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बुधवार को नगर पालिका परिषद स्थित मोहल्ला लोदीपुर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कन्हैया लाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी ने कहा कि सपा सरकार में व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद व्यापारी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन के दौरान सभी व्यापारी स्वतंत्रता से अपना काम कर रहे हैं। इस मौके पर पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता और राकेश कुमार राय ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इस अवसर पर कहा कि व्यापारी का कोई जाति, धर्म या मजहब नहीं होता है, व्यापारी सिर्फ़ व्यापारी होता है।
यह सरकार व्यापारियों की हितैषी है। पूर्व की सरकारें ने व्यापारी वर्ग को केवल वोट दिवस तक ही जाना पहचाना था। पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विश्व भारत की ओर निगाह लगाता रहता है। इस अवसर पर दिलदारनगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जयसवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, बीके त्रिवेदी, तारकेश्वर वर्मा, राहुल वर्मा, दिनेश अकेला, दिनेश प्रधान, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।